हिमाचल में कोरोना के 168 नए केस, वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद 2 डाॅक्टर निकले पॉजिटिव

   हिमाचल


में कोरोना के बुधवार को 168 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 13, हमीरपुर के 18, कांगड़ा के 33, किन्नौर के 3, कुल्लू के 2, मंडी के 5, शिमला के 15, सिरमौर के 11, सोलन के 25 व ऊना के 43 मरीज शामिल हैं। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 60,037 पहुंच गया है। वर्तमान में 936 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं 58,089 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं 1 मरीज ऐसा है जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चला गया है। प्रदेश में अभी तक कुल 11,76,320 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 11,15,763 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 7286 संदिग्धों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6692 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 521 की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक प्रदेश में कोरोना से 998 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments