हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों को सरकार का झटका, शिक्षा मंत्री बोले- नहीं होंगे नियमित

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने एसएमसी शिक्षकों के नियमित करने को लेक पूछे गए सवाल का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के मामले में प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप है.
शिमला: हिमाचल में प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभागों में तैनात 2555 एसएमसी शिक्षक नियमित नहीं किए जाएंगे. शुक्रवार को बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के चार विधायकों विनय कुमार, किशोरी लाल, वीरभद्र सिंह व हर्षवर्धन चौहान ने संयुक्त सवाल किया था कि क्या सरकार एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने का विचार रखती है?
इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने के मामले में प्रदेश सरकार सुप्रीम के आदेश के अनुरूप है.

Comments