विनय शर्मा Blogspot "क्रिप्टोकरेंसी से हैं कन्फ्यूज! आइए, इस `सीक्रेट` करेंसी के बारे में थोड़ा जानते हैं"

 आसान भाषा में कहें तो क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) एक डिजिटल कैश (Digital Money) प्रणाली है, जो कम्प्यूटर एल्गोरिदम पर बनी है. यह सिर्फ डिजिट के रूप में ऑनलाइन रहती है. इस पर किसी भी देश या सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.

आमतौर पर क्रिप्टोकरेंसी एक तरह का डिजिटल पैसा है, जिसे आप छू तो नहीं सकते, लेकिन रख सकते हैं. यानी यह मुद्रा का एक डिजिटल रूप है. यह किसी सिक्के या नोट की तरह ठोस रूप में आपकी जेब में नहीं होता है. यह पूरी तरह से ऑनलाइन होता है. 

इसे आसान भाषा में ऐसे समझिए कि हर देश की अपनी मुद्रा (Currency) है. जैसे कि भारत के पास रुपया, अमेरिका के पास डॉलर, सउदी अरब के पास रियाल, इंग्लैंड के पास यूरो है. हर देश की अपनी-अपनी करेंसी हैं. यानी एक ऐसी धन-प्रणाली जो किसी देश द्वारा मान्य हो और वहां के लोग इसके इस्तेमाल से जरूरी चीजें खरीद सकते हों. यानी जिसकी कोई वैल्यू हो, करेंसी (Currency) कहलाती है. 
क्रिप्टो करंसी एक आभासी या वर्चुअल मुद्रा है।। क्रिप्टो करंसी के लिए न तो कोई ATM है और न ही कोई बैंक। अगर आप चाहते कि क्रिप्टो करंसी को किसी बैंक या ATM से निकाल लें तो यह संभव नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह ऑनलाइन है। जिस प्रकार हम अपनी रकम को डिजिटल वॉलेट में रखते हैं ठीक उसी तरह इसे भी डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकता है। दुनिया के कई देशों में ऑनलाइन खरीदारी में क्रिप्टो करंसी का इस्तेमाल होता है। इसके लिए बैंक या किसी दूसरे वित्तीय संस्थान की जरूरत नहीं होती। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बैंक लेन-देन के लिए कई तरह की दीवारों का जो कंट्रोल रखते है उसका तोड़ क्रिप्टो करंसी है।
आजकल भारत के नागरिक इसमें बहुत सारा निवेश कर रहे है, और काफी मुनाफा भी कमा रहे है, मैंने खुद Coinswitch पर अकाउंट बना कर पिछले 2 महीने से निवेश शुरू किया है, 
हालांकि इसमें जोखिम भी है लेकिन जिसको शेयर मार्केट की समझ है वह इसमें काफी मुनाफा कमा सकते है, हालांकि अब बहुत सारी crypto currency बाजार में आ चुकी है लेकिन मेरी तरफ से आपको सलाह है कि अगर आप इसमें ज्यादा निवेश करना चाहे तो #बिटकॉइन और  इथेरियम # में ही निवेश करे ये दोनों क्रिप्टोकरेंसी विश्वसनीय है।
आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर 
सकते है ।
Coin switch 
का लिंक से डाऊनलोड करने पर आपको 50 रुपए कीमत का बिटकॉइन मुफ्त में मिलेगा जिसकी कीमत 0.00001765BTC है, 
Link 

Comments